रिपोर्ट- विकास अवस्थी
औरैया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की महत्वाकांछी परियोजना पोषण माह का सुभारम्भ किया गया। जनपद में 22 नवनिर्मित आगनवाड़ी केंद्रों के लोकार्पण हेतु चयन किया गया था।
प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने भाग्यनगर विकास खण्ड के बिलन्दपुर आगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi centers) का लोकार्पण किया गया। आगनवाड़ी केंद्र पर एक गर्भवती महिला (Pregnant women) की गोद भराई एवं एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन भी किया गया। कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि गर्भवती महिलायें अपनी सोच बदलकर पोषणयुक्त भोजन करें। हरी सीजनल सब्जी, गुड़, चना, पालक इत्यादि खायें।
यह भी पढ़ें- औैरैयाः बूढ़ादाना में बरामद हुई आजमगढ़ से चोरी हुई Scorpio, चोर अभी भी गिरफ्त से बाहर
जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी ने बताया कि प्रदेश की राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से जनपद में 22 आगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi centers) का लोकार्पण किया गया।उन्होंने कहा, जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में पोषण अभियान के तहत माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सरकार तीनो कृषि कानून वापस ले या गिरफ्तार करे: टिकैत
इसमें रैली, पोष्टर, स्लोगन व जन जागरूकता के माध्यम से जनपद कुपोषण की दर में कमी लायी जा सके, उक्त कार्यक्रम कन्वर्जेंस विभाग के माध्यम से किया जा रहा है। पोषण माह 4 अलग अलग थीम में बांटा गया है जिसमे गतिविधियों को पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर अंकित किया जा रहा है। अधिक गतिविधि व जन सहयोग से जनपद अग्रणी रखने की कोशिश की जाएगी।
कपूरी देवी की हुयी गोद भराई तो कीर्ति का अन्नप्राशन
बिलन्दपुर के बाद अछल्दा विकास खण्ड के पुरवा पट्टी आगनवाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान अजीत कुमार , शिक्षक गण व ग्राम वासी उपस्थित हुए। कपूरी देवी की गोदभराई की गई व कुमारी कीर्ति का अन्नप्राशन किया गया।