लखनऊ, ( जिला ब्यूरो )। उ.प्र. मैकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा इंजीनियर संघ नलकूप के मण्डल स्तरीय अधिवेशन में सोमवार को सम्पन्न हुए चुनाव में इं. मनीष कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष वहीं इं.प्रदीप कुमार को निर्विरोध मण्डल सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। नलकूप खण्ड-3 में तैनात अवर अभियंता प्रदीप कुमार संघ में लगातार तीसरी बार निर्विविरोध पदाधिकारी निर्वाचित घोषित हुए हैं।
इससे पूर्व प्रदीप कुमार दो बार कानपुर जनपद के निविर्विरोध जिलाध्यक्ष रहे हैं। इस बार संघठन ने उन्हे मण्डल की जिम्मेदारी देते हुए संघ का सचिव निर्वाचित धाषित किया है। इनके अलावा इं.गोल्डी चक्रवर्ती को मण्डल उपाध्यक्ष, इं. संदीप कुमार यादव को मण्डल सह सचिव, इं. सोमनाथ कुलश्रेष्ठ को मण्डल वित्त सचिव, इं. सुमित कुमार कुशवाहा को मण्डल संगठन प्रचार सचिव तथा अखिलेश कुमार को सम्प्रेक्षण निर्वाचित घोषित किया गया।
♣ यह भी पढ़ें→ महेश कश्यप को सपा ने फिर सौंपी झांसी जिलाध्यक्ष की कमान
इं.शैलेन्द्र कुमार के दिशा निर्दशन में चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। सभी पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन पर प्रदेश भर के अभियंताओं एवं समाज सेंवियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इं. प्रदीप के मण्डल सचिव बनने पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष इं. उदयभान, इं. हरिकिशोर तिवारी, इं.जे.के.सिंह, इं.सत्यपाल, इं.वीरेन्द्र सिंह राठौर, अध्यक्ष कानपुर देहात इं. रवीन्द्र पोरवाल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
♣ यह भी पढ़ें→ औरैया: देवकली मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का डीएम ने किया निरिक्षण
वहीं प्रदीप कुमार के क्षेत्र दिबियापुर से प्रधान सुनील यादव, अनंद दुबे, पूर्व प्रधान जमौली सोनेलाल, पूर्व प्रवक्ता फूल सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रधान गोपी यादव, वर्तमान प्रधान अमित कुमार, पशुचिकित्साधिकारी रोहित यादव समेत अनेक लोगों ने बधाइंया प्रेषित की।