लखनऊ, (पंकज सिंह चौहान )। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UP Power Corporation) निविदा संविदा कर्मचारी संघ का आलमबाग स्थित इको गार्डन पार्क में 7वें दिन भारी बरसात में भी क्रमिक अनशन जारी रहा। बिजली कर्मचारी जहां धरना दे रहें है वहां चारो तरफ पानी भर गया।
गौरतलब है कि अपनी विभिन्न मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UP Power Corporation) निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मी धरना दे रहे हैं। संघ के महामंत्री देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जब तक विभाग उनकी मांग नहीं मान लेता उनका क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
♠ यह भी पढ़ें- नजर आने लगा है आयुष विभाग का कायाकल्प
देवेन्द्र पाण्डेय के अनुसार कल शाम से बारिश के बावजूद पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ का अनशन जारी है। धरना स्थल के चारों ओर पानी भर गया है, धरनागीरों के लिए स्थानीय प्रशासन ने पानी से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की। जिला प्रशासन के लोग उनसे धरना समाप्त करने का लगातार दबाव बना रहे हैं लेकिन संघ ठोस वार्ता या उचित समाधान के बिना धरना नही हटायेगा।
♦ फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes