published by neha bajpai
लखनऊ। एक्सप्रेशंस इन लैंग्वेजेज एंड आर्ट्स फाउंडेशन लखनऊ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक काव्य संध्या का आयोजन कराया गया। सुश्री सनाविया फरीद द्वारा संचालन किये गए इस कार्यक्रम में देश विदेश के प्रतिष्ठित हिंदी भाषा के कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को रूबरू कराया। फिजी से श्री अमित अहलावत तथा महाराष्ट्र से डॉ संजय विठ्ठल बाविस्कर, डॉ फूला बागुल, एवम प्रो.सुनील तोरने ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।
यह भी पढ़ें –https://ratnashikhatimes.com/corona-cases-in-country-cross-28-31-lakh-recovery-rate-close-to-74/
सभी कवियों ने देश भक्ति से संबंधित रचनाओं से श्रोताओं को रूबरू कराया। एक्सप्रेशंस इन लैंग्वेजेज एंड आर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर आर पी सिंह एवं सचिव डॉ कुलवंत सिंह ने सभी अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना सन्देश प्रेषित किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो आर पी सिंह द्वारा की गई। फाउंडेशन के सचिव डॉ कुलवंत सिंह ने कार्यक्रम के अंत मे सभी कवियों का एवं सम्मिलित सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री देवांश कृष्ण श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।
एक्सप्रेशंस इन लैंग्वेजेज एंड आर्ट्स फाउंडेशन इस दिशा में सदैव तत्पर है , और काव्य एवं सृजन श्रृंखला में यह उनका छठा आयोजन है।