Published by Neha Bajpai
सुलतानपुर, (विशेष संवादात)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में जिला पंचायत के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 23 पदाधिकारी और कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें छ: साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने आज यहाँ बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष डॉ आर. ए.वर्मा ने 18 विभिन्न वार्डो के बागी 23 प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
निष्कासित किये जाने वाले प्रत्याशियों की सूची
पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किये जाने वाले प्रत्याशियों में वार्ड 3 से अशोक तिवारी, वार्ड 7 से नरेन्द्र सिंह व संजय सिंह, वार्ड 12 से अजय वर्मा, वार्ड 13 पवन कुमार एवं श्याम लाल हरिजन, वार्ड 14 अजय चतुर्वेदी नन्दन एवं अवधेश पांडे, वार्ड 18 जय प्रकाश त्यागी पुत्र जिया लाल त्यागी, वार्ड 22 सीमा पासी, वार्ड 26 अवधेश सिंह पूर्व प्रत्याशी इसौली विधानसभा, वार्ड 27 हंसराज यादव, वार्ड 29 सावित्री पांडे एवं निशा मिश्रा, वार्ड 30 शीला दूबे पत्नी राजेश दूबे मण्डल महामंत्री शिवनगर एवं आशा सिंह पत्नी रणविजय सिंह, वार्ड 34 माया श्रीवास्तव माता गिरीश श्रीवास्तव मण्डल महामंत्री दूबेपुर, वार्ड 35 रानी वर्मा, वार्ड 36 सपना सतीश सिंह पत्नी सतीश सिंह मण्डल अध्यक्ष लोहरामऊ, वार्ड 38 शशीकला वर्मा, वार्ड 41 श्याम लाल हरिजन, वार्ड 43 विभा द्विवेदी पत्नी चिंतामणि द्विवेदी , भाई विधायक देवमणि द्विवेदी, वार्ड 45 अनीता सिंह पत्नी राघवेन्द्र प्रताप सिंह मण्डल महामंत्री अमरूपुर है।
निष्कासित प्रत्याशियों के पार्टी का झंडा, फोटो या पार्टी का बैकग्राउंड प्रयोग किये जाने पर हो सकती है एफआईआर
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने कहा है कि भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के अलावा कोई भी प्रत्याशी पार्टी का झंडा,नेताओं की फोटो या पार्टी का बैकग्राउंड प्रयोग करेगा तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें –हाईकोर्ट के मुख्य स्थाई अधिवक्ता वी सी त्रिपाठी का कोरोना से निधन