लखनऊ, (आरटी ब्यूरो)। प्रदेश में 18 सितम्बर को होने वाली अंक सुधार परीक्षा का कार्यक्रम यथावत रहेगा। देश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत अगले 02 दिन (17 व 18 सितंबर 2021 को) प्रदेश में स्कूल–कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में बंद रहेंगे।
लेकिन जिन विद्यालयों को 2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार हेतु बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा यथावत संचालित की जायेगी। अंक सुधार परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर 2021 से प्रारंभ होगी।
यह भी पढ़ें- घर के पक्के लेंटर पर उगा लिया भुट्टा, जिसने देखा मुह में पानी आ गया
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित की जाने वाली 2021 की बोर्ड परीक्षा पूरी सावधानी के साथ संपादित की जायेंगी। यह जानकारी सूचना अधिकारी अभिषेक सिंह ने दी।