लखनऊ, (आरटी न्यूज़)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर पंचायत चुनाव के दौरान लोकतंत्र के चीरहरण का आरोप लगाते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जोर जबरदस्ती के दम पर जिन क्षेत्रों में उम्मीदवार को नामांकन करने से रोका गया है, वहां दुबारा चुनाव कराने के लिये वह चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगी।
चुनाव में ज्यादती की शिकार हुई महिलाओं से प्रियंका ने की मुलाकात
श्रीमती वाड्रा ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को लखीमपुर के पसगंवा पहुंचकर पंचायत चुनाव में ज्यादती की शिकार महिलाओं से मुलाकात की। उन्होनें कहा कि ऐसे जोर जबरदस्ती के दम पर जहां कहीं भी लोगों को नामांकन करने से रोका गया है, नामांकन पत्र फाड़े गये हैं उन सभी जगहों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए भले ही यह कृत्य करने वाला कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न बैठा हो। उन्होंने महिलाओं को नामांकन भरे जाने से रोकने को लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए दुबारा चुनाव कराये जाने की मांग की साथ ही चुनाव आयोग को इस सम्बन्ध में पत्र लिखने की भी घोषणा की।
चुनाव में हुई ज़्यादतियों की चर्चा करते हुए प्रियंका ने लगाये यूपी सरकार पर आरोप
उन्होने कहा कि महिलाओं के साथ हुई अमानवीय कृत्य एवं अभद्रता तथा वस्त्र खींचे जाने की घटनाये उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करती है। उन्होने कहा “ लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले भाजपा के गुण्डे कान खोलकर सुन लें महिलाएं, प्रधान, ब्लाक प्रमुख, विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनेंगीं उन पर अत्याचार करने वालों को शह देने वाली सरकार को शिकस्त देंगी। ”
कांग्रेस महासचिव ने कहा “ चुनाव लड़ना सभी का संवैधानिक अधिकार है जो कि इनसे छीना गया उनको घेरकर पीटा गया, उनकी साड़ी खींची गई और कपड़े फाड़े गये। आप सोंच सकते है कि उन पर क्या बीती होगी उनके साथ उनका छोटा बच्चा, 19 साल का लड़का और पूरा परिवार साथ में था। इस तरीके का अत्याचार होता रहा और किसी ने उनको रोका भी नहीं, जिस सीओ ने बचाने की कोशिश की उसे सस्पेंड कर दिया और जो अधिकारी मूक दर्शक बने खड़े रहे उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इस विषय पर प्रशासन मौन है।”
उन्होने कहा कि चुनाव में छोटी सी गड़बड़ी होने पर भी चुनाव रद्द कर दुबारा कराये जाते है तो यहां दुबारा चुनाव क्यों नहीं हुआ, क्या इनको चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है। क्या कोई भी दस गुण्डो के साथ आकर चुनाव जीत सकता है। प्रधानमंत्री ने पंचायत चुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई दी जबकि हर जिले में कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई है कहीं पर मारपीट, कहीं बम तो कहीं गोलियां भी चलीं।
श्रीमती वाड्रा ने बाद में लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला एवं शहर अध्यक्षों, जिला पंचायत सदस्यों एवं ब्लाक प्रमुखों तथा पार्टी फ्रंटल विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होने अमेठी एवं रायबरेली के ब्लाक अध्यक्षों के साथ भी व्यापक विचार विमर्श किया और सभी पदाधिकारियों के साथ आगामी रणनीतियों पर व्यापक मंथन किया। उन्होंने न्याय पंचायत तक गठित संगठन के बाद शीघ्र ही ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
प्रियंका ने की कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सराहना
उन्होंने कहा कि कोरोना में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महत्वूपूर्ण भूमिका निभाई, पिछले डेढ़ साल में हम लोगों ने सभी के लिए आवाज उठाई सड़क पर कोई पार्टी आई तो वह सिर्फ कांग्रेस ही है। प्रदेश मुख्यालय में उपस्थित प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा “आप लोग कांग्रेस के मजबूत सिपाही है हम सबको एक जुट होकर एक सेना की तरह काम करते हुए फिर से तिरगे झण्डे को लहराना है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं 2022 के विधान सभा चुनाव की तैयारियों जुट जाने का आहवान किया। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबैर खान, धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, रोहित चौधरी, बाजीराव खाड़े, प्रदीप नरवाल एवं तौकीर आलम भी उपस्थित रहे।