लखनऊ, (ब्यूरो रिपोर्ट)। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पीड़ितों को 15 दिन के अन्दर न्याय न मिलने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा ने आत्मदाह की धमकी दी है। श्री शर्मा ने यह बात पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
एनसीपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, शरद पवार इस दुर्भाग्यजनक घटना पर खेद निंदा कर चुके हैं। सरकार किसानों पर कितना भी जुल्म कर ले, वो उनकी आवाज को नहीं दबा पायेगी।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ लखनऊ: भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव में दिखेगी देश की कला संस्कृति
(एनसीपी) के राष्ट्रीय महासचिव के.के. शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर अगर दोषियों को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो 15 दिन बाद मैं लोक भवन के सामने आत्मदाह कर लूंगा।
इस मौके पर NCP के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर यादव, गंगा सिंह, महेश गौतम, नवीन निश्चल निगम, रामप्रीत शर्मा, श्रवण कुमार अवस्थी समेत अनेक लोग मौजूद थे।