लखनऊ, (आरटी न्यूज़)। राजधानी के निराला नगर स्थित पटेल पार्क में लाइन्स क्लब आस्था ने सघन पौधरोपण अभियान चलाया। संस्था विगत कई दिनों से लगातार प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों में जन जागरूकता अभियान चला रही है।
लायन्स क्लब आस्था के अध्यक्ष अतुल अवस्थी के नेतृत्व में रविवार को निराला नगर पार्क में नीम, अशोक, गुलमोहर, पीपल आदि के 32 पौधों का रोपण किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय नागरिकों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल अवस्थी के अलावा सचिव जे.के.सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुशील उपाध्याय, डॉ. ए.के.श्रीवास्तव, संदीप सिंह, डॉ. अरविन्द त्रिपाठी, मुकेश कुशवाहा, संजीव चोपड़ा, डॉ.निधि बाला, रीना श्रीवास्तव, दीपांकर व संजय समेत संस्था के कई सदस्य मौजूद थे। डॉ. ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि लायन्स क्लब पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। जिसके तहत प्रति सप्ताह किसी न किसी इलाके में संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया जाता है।