लखनऊ, (आरटी न्यूज़ )। लायंस क्लब आस्था की तरफ से विद्यालय के बच्चों के उपयोग के लिए करोना किट डोनेट की गयी।
लायंस क्लब आस्था पूर्व मंडलाधीश विशाल सिन्हा की मौजूदगी में दुर्गा गीता विद्यालय बाबूगंज में कोविड केयर प्रोग्राम के तहत छात्रों के लिये 200 मास्क, एक थर्मल स्कैनर , दो आकसीमीटर एवं 10 लीटर सेनटाइज़र, स्प्रेअर भेंट कियेडा ए॰ के॰ श्रीवास्तव
इस अवसर पर रीजन हेड विनोद श्रीवास्तव, जोन हेड रावत जी , डाआर सी मिश्रा, प्रेसिडेंट अतुल अवस्थी, चेयर मैन संजीव चोपड़ा, वी के पाठक, अनिल श्रीवास्तव, रूपेश, अरुण सिंह, डा ए॰ के॰ श्रीवास्तव, डा ए॰के॰ अवस्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें– यूपी: गाय माता के सहारे चुनावी वैतरणी पार होने की कवायद
डॉ ए॰ के॰ श्रीवास्तव ने बताया कि लायंस क्लब के सदस्यों ने सभी छात्रों को करोना से बचने और घर से स्कूल आते-जाते समय विशेष सावधानी बरतने तथा इससे बचाव के विषय में विस्तृत जांनकारी दी। “दो गज की दूरी एवं मास्क ज़रूरी” के स्लोगन का पोस्टर बच्चों को दिखाकर जागरूक किया गया।