औरैया, (रिपोर्ट- विकास अवस्थी)। शत प्रतिशत ब्याज छूट में चार दिन बाकी होने के कारण प्लास्टिक सिटी लखनपुर के उप केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय ककोर के अवर अभियंता सुभाष चंद यादव के निर्देशन में गांव उसरारी में कैंप लगाया। लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चल रही बिजली बिल में 100% ब्याज में चल रही छूट के बारे में बताया। जिससे अधिक से अधिक लोग बिल जमा कर दें और छूट का पूरा लाभ उठाएं। जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को फायदा मिल सके।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: दिबियापुर मंडी समिति धान केंद्र पर अधिकारी गायब, किसान परेशान
कुछ लोगों की बिल में भी संशोधन किया गया तथा काफी लोगों ने अपना बिल भी जमा किया। इस समय उपस्थित अवर अभियंता सुभाष यादव विपिन सिंह एसएसओ अरुण लाइनमैन तेज सिंह, लाइनमैन रईस बिहारी, लाइनमैन अरविंद कुमार, लाइनमैन सुरेंद्र लाइनमैन मौजूद रहे।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: 71वां संविधान दिवस पर एडीएम औरैया ने कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ
जेईई सुभाष यादव के नेतृत्व में बृजेश कुमार टेक्नीशियन जयंत प्रताप सिंह एसएसओ विवेक कुमार एसएसओ रजनीश कुमार लाइनमैन ओम कुमार एसएसओ तथा शुक्ला जी ने लोगों की काफी समस्याओं को हल किया। सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिससे ग्राम उसरारी में लोगों ने इन कर्मचारियों के कार्य को सराहा। कुछ लोगों ने तुरंत अपना बिल जमा भी कर दिया। लेकिन समय से बिल ना पाने की शिकायत अधिकतर उपभोक्ताओं ने की जिसका निदान होना अति आवश्यक है। बिल रीडर कभी बिल निकालने ही नहीं आते हैं।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/