जयपुर। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार ने स्वदेशी स्वीकार, विदेशी बहिष्कार की जरूरत बताते हुए कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए हमे स्वदेशी वस्तुओं (Indigenous Goods) का प्रयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें–2022 के चुनाव को लेकर आये सर्वे जनता को भ्रमित करने वाले है: शिवपाल
कुमार स्वदेशी जागरण मंच के विचार वर्ग को रविवार को बस्सी के बलराम आदर्श विद्या मंदिर में मुख्य वक्ता के रूप में को बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें इच्छा से देशी, जरूरत से स्वदेशी और मजबूरी में ही विदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में ‘स्वदेशी स्वीकार, विदेशी बहिष्कार” की अधिक आवश्यकता है। भारत की अर्थव्यवस्था अभी 3.1 ट्रिलियन है, इसे बढ़ाने के लिए हमे स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए ।
सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय खुद का रोजगार पैदा करे :डॉ चतुर्वेदी
स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह विचार प्रमुख डॉक्टर राजकुमार चतुर्वेदी ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार देने के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रभाव को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि अंतोदय योजना का उद्देश्य ‘हर हाथ को काम- हर पेट को रोटी देने का है। डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि हमें सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय खुद का रोजगार पैदा करना होगा, जिससे अधिकांश लोगों को रोजगार दे सके।