Published by Neha Bajpai
लखनऊ, (विशेष संवादाता)। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 28821 नये मामले सामने आये हैं । अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अब तक 2,42,265 सक्रिय केस हैं। कुल मिलाकर अब तक 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 187 लोगों ने दम तोड़ा है।
मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में 28821 नए संक्रमित केस भी मिले हैं।उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो लाख 25 हजार 269 लोगों की कोरोना की जांच की गई । अब तक तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार 416 की जांच की जा चुकी है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि अब तक 98 लाख 76,419 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 17 लाख 69 हजार 611 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं ।
उन्होंनें कहा कि राज्य में रोज बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं और उनकी जांच भी की जा रही है । इनमें जो पॉजिटिव मिल रहे हैं उन्हें पृथकवास केन्द्र में रखा जा रहा है । राज्य सरकार 76 हजार पृथकवास केन्द्र बना रही है ।
यह भी पढ़ें –भविष्य की चुनौतियों से निपटने की दीर्घकालिक रणनीति बनाये वायु सेना: राजनाथ