लखनऊ। इस्लाहे माशराह की महफिल सजाना है तो ज़िक्रे अहलेबैत की महफिल सजाओ: हज़रत सैयद हुसैन अशरफ किछौछवी लखनऊ 26 जुलाई 2023 ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के जेरे एहतमाम 10 रोज़ा ज़िक्रे शोहदाए करबला की मजलिस मदरसा अशरफिया बरकाते रज़ा, बालागंज में हुई। ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद अय्यूब अशरफ ने कहा कि इमाम हुसैन जब कुफा के लिए रवाना हुए तो उनके साथ इमाम हुसैन की बीवी, बेटे, बेटी, भाई, भतीजे, बहन भांजे सहाबा और अंसार साथी कि जमात थी।
Watch This :
दुनियॉ ए इस्लाम में, इस्लाम के तहफफुज़ व बक़ा के लिए जितनी भी कुरबानियॉं दी गई है उनमें सबसे अहम सैय्यदुशोहदा सरकार इमाम हुसैन अलेहिस्सलाम की कुरबानी है क्योकि इमाम हुसैन का मक्सद न तख्त व न ताज था बल्कि सच्चाई और दीन की हक्कानियत का मुशाहिदा दुनिया को कराना था। उनका मक्सद था कि कोई भी हो किसी को यह हक नही है कि वह इस्लाम के उसूलों में तब्दीली करे और कुरआन और सुन्नत का मज़ाक उड़ाए। यज़ीद उसका मुर्तकिब था। यज़ीद दीने इस्लाम प्यारे मुस्तफा सल्लाहो अलेहि वसल्लम बनाए उसूलों को ढा देना चाहता था। इसको बचाने के वारिसे रिसालत ने दुनिया को यह अमल करके दिखा दिया ताकि कयामत तक इंसानी मुआशरे में कोई शक्स न जा़लिम बनकर जुल्म कर सके और न ही जुल्म के आगे सर झुकाने के लिए तैयार हो उनका मक्सद इस्लाम का तहफफुज़ हो उससे बढ़़कर कुछ न हो।
Watch This :
हज़रत सैय्यद हुसैन अशरफ ने अपने खिताब में कहा कि आज लोग इस्लाहे माशराह की महफिल कर रहे है इस्लाहे माशराह करना है तो ज़िक्रे अहले बतै की महफिल करों जो पूरी तरह से उनकी ज़िन्दगी माशराह के लिए नमुना है अहले बैत ने जो इसार और कुरबानी का बेमिसाल मुजाहिरा किया है। वह इन्सान के लिए एक बेहतरीन आमाले जिन्दगी होगा। आज दुनिया दौलत और शोहर के पीछे भागी जा रही है हर तरफ लोग एक दूसरे को तबाने की कोशिश कर रहे है भाई भाई का नही है दोस्त दोस्त का नही है दुनिया में दिन पर दिन इंसानियत मिटती जा रही है। आओ नबी के घराने से सिखे क्या तुमने नही देखा कि करबला के मैदान ने जब इमाम हुसैन ने सबको जाने का हुक्म दिया तो कोई नही गया। भाई हो, भतिजा हो, बहन हो भांजा हो, दोस्त हो एहबाब हो, कोई हो सब हुसैन के साथ आपनी जानो की कुरबानी देकर अपनी वफादारी और तालुक का मुजाहिरा कर रहे है। ऐसे हालात में सब्र की तकमील कर रहे है।
यह भी पढ़ें-कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में गोरखपुर अव्वल, लखनऊ को मिला दूसरा स्थान
बीबीयॉ परदे का लेहाज़ कर रही है, भुखे प्यासे बच्चे और बड़े अल्लाह का शुक्र अदा करके अल्लाह की इबादत कर रहे है झूठ और मक्कारी दूर दूर तक नही। माल और ज़र की कोई मोहब्बत नही। दीने इस्लाम और उसके पाबन्द कैसे रहे वह करके दिखा दिया। ए लोगों अगर तुम सच्चे मुसलमान बनना चाहते हो तो कुरआन और एहले बैअत को छोड़कर कभी नही बन सकते और न ही जन्नत में जा सकते क्योकि यही व रास्त है जिसे सिराते मुस्तकीम करते है।
Must Watch This :
इसी के साथ साथ एक मसलिस गुलजार नगर में हुई इन मजलिसों में कसीर ताएदा में लोग शामिल हुए हाफिज़ मोहम्मद सुलेमान ने निज़ामत के फराएज़ अंजाम दिया। मिशन यूथ अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अहमद मियॉ, मौलाना मोहम्मद इम्तियाज़ कादरी, ने अहेले बैत के फज़ाइल पर रोशनी डाली मनकब्त का नज़राना, सैयद मोहम्मद औवैस, नसीम भाई, कारी मोहम्मद शादाब रज़ा, मौलाना मोहम्मद अशरफ, नूर मोहम्मद ने पेश किया। सलातो सलाम व दुआ के बात मजलिस का एखतेताम हुआ। मिडिया प्रभारी वहीदुल हसन सिद्दीकी ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन
अपील
रत्नशिखा टाइम्स AMAZON का एफिलेट पार्टनर है। यदि डिस्क्रप्शन में दिए गये लिंक से जाकर आप AMAZON की साइड से कोई प्रोडक्ट्स खरीददते हैं तो यह आपका स्वतंत्र और निश्पक्ष पत्रकारिता के संरक्षण में अमूल्य योगदान होगा।
https://amzn.to/3NSZBxv https://amzn.to/3OeuUEl
कृषि पत्रिकारिता का समर्थन करें-
RATNASHIKHA TIMES कृषि और किसान हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है। भारत में तकरीबन 150 मिलियन किसान हैं, जो हमारे जीडीपी में 14 % योगदान देते हैं। आपको बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि RATNASHIKHA TIMES अपने विभिन्न प्लेटफार्म जैसे- News Paper, Web Portal और YouTube चैनल के माध्यम से लाखों किसानों के साथ संपर्क और संवाद बनाने का कार्य कर रहा है। हमारे संवाददाता अथक परिश्रम और मेहनत के दम पर सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और तमाम नवीनतम कृषि टैक्नॉलाजी को उन लाखों-लाख किसानों तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही किसानों की समस्याओं को सरकार के कानों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास करते रहते हैं। दोस्तो, आपकी जानकरी के लिए बता दें कि हम मुख्यधारा के मीडिया हाउस की तरह वित्त पोषित नहीं हैं। ऐसे में हम अपने सभी कार्यों को अनवरत तभी जारी रख सकते हैं जब आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें। आधुनिक भारत में कृषि और किसानों के हित में की जा रही निश्पक्ष,निर्भीक और स्वतंत्र पत्रकारिता को संरक्षण देने में अपना सहयोग प्रदान करें। शुभकामनाओं के साथ एस.वी.सिंह उजागर (संपादक)
Please Help us : Via Acount : RATNASHIKHA TIMES ACOUNT No. : 680020110000825 IFCSC CODE : BKID0006800 PLACE : LUCKNOW Via Paytm UPID: 9451988443108@paytm