हर कोई अपने घर के बाहर एक सुसज्जित बागीचा (Best Garden ) बनाना चाहता है। भारत में इसका प्रचलन शुरू से रहा है। जिनके पास भी घर के बाहर खाली जमीन है वह अपने यहां एक शानदार बागीचा (Best Garden ) जरूर बनाना चाहेंगे।
यदि उनमें से आप भी एक हैं और आप के पास बड़ा बागीचा है या फिर बनाने के विषय में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए उसके लिए इस्तेमाल होने वाले गार्डिनिंग पॉवर टूल्स के विषय में जानलेना बेहद आवश्यक है। बाजार में अब कई ऐसे पॉवर उपकरण आ गये हैं जिनकी मदद से आप अपना बेहद कीमती समय बचाते हुए गार्डन को Best Garden में बदल सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Best Gardening tools की मदद से अपने बगीचे को बनाएं नंबर-1
पिछले आर्टिकल में मैने बताया था कि गार्डनिंग में इस्तेमाल होने वाले टूल दो तरह के होते हैं। हांथ और पॉवर टूल। उसमें मैने हांथ संबन्धी टूल्स के विषय में चर्चा की थी। इस आर्टिकल मेें हम आपको कुछ प्रचलित पॉवर टूल्स के विषय में बताने जा रहे हैं। जिनको ऑपरेट करते समय शारीरिक पॉवर (शक्ति ) तो लगती है लेकिन आपका समय काफी बच जाता है
पीठ स्प्रे मशीन
- गार्डन अथवा उद्यान में समय समय पर कीड़ो को मारने, बीमारियों को नियन्त्र करने, के लिए स्प्रे मशीन का उपयोग किया जाता है
- इसे पीट पर लटकाकर लिवर दबाने से मशीन पर दाब बनाया जाता है।
- जिससे टंकी पर दाब बनता है और दाब की सहायता से पौधे पर स्प्रे होता है।
- इसको आप्रेट करना बेहद आसान होता है।
- इसकी सहायता से आप घरों में मख्खी मच्छर हटाने के लिए इंसेक्टीसाइड और पेस्टीसाइड का छिड़काव कर सकते हैं।
पीठ स्प्रे मशीन
- यह भी स्प्रे करने के लिए ही बनाया गया हे बस इसे हाथ की जगह पावं से चलाया जाता है।
- इसके लम्बे पाईप के इक सिरे को कीटनाशक अथवा स्प्रे कैमिकल के घोल में डाल दिया जाता है।
- एक व्यक्ति मशीन पर पैडलिंग करता रहता है दूसरा व्यक्ति स्प्रे करता है।
- इसके इस्तेमाल के वक्त कम से कम दो लोगों की जरूरत पड़ती है।
ट्रावेल
- यह बहुत ही छोटा औजार होता हे यह फावड़े का ही रूप है।
- इसकी सहायता से आप छोटे पौधे, गमले में मिटटी पलट सकते हैं।
- पौधे को निकाल सकते हैं।
- पौधे को दूसरी जगह लगा सकते हैं।
- इसकी सहायता से हम घास को भूमि की सतह के बराबर में कटाई कर सकते है।
- बड़े लॉन जिनका ऐरिया काफी बड़ा होता है ऐसे में हम बढ़ी दूब की कटाई इसकी मदद से करते हैं।
- यह घास की कटाई के साथ-साथ उसको प्रेस भी करता है।
- जिससे पूरे लॉन में एक समान हरी-हरी घास दिखाई देती है।
- इस गाड़ी की आवश्यकता थोड़े बड़े गार्डन में होती हे इसमें दो पहिये लगे होते हैं।
- इसमें हम सभी तरह के खाद, उर्वरक, पौधे, फलो, को गार्डन के एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकते हैं।
- गार्डन की कटी हुई घास तथा कचरा आदि इसमें भरकर फेंक सकते हैं।
यह भी पढ़ें – बाघिन एसटी-22 को मिली नई आईडी, मां से पृथक बनाने जा रही है टैरिटरी
Amazon तथा अन्य ऑनलाइन साइड्स पर उपलब्ध हैं सभी टूल्स
Gardning की तयारी कर रहे लोग ये सभी टूल्स अपने यहां के नजदीकी मशीनी उपकरण बेचने वाले रिटेलर खरीद सकते हैं। यदि आपके पास बाहर या बाजार जाने का समय नहीं है तो आप इन्हे ऑनलाइन भी माँगा सकते हैं, जहां इनकी तमाम वैराइटी और आपकी सहूलियत के हिसाब से वाजिब दामों में उपलब्ध हैं। जिनमें से कुछ के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं
https://www.amazon.in/gp/bestsellers/garden/3638812031 । आप इन लंक पर सीधे Click करके आवश्यक tool खरीद सकते हैं। https://www.flipkart.com/home-improvement/lawn-and-gardening/gardening-tools/branded~brand/pr?sid=h1m%2Cum7%2Cyse