हमीरपुर, (आरटी न्यूज़ ) । पत्रकार द्वारा युवती पर की गयी छीटाकशी का कीचड़ बाद में उसी पर आ गिरा। गुस्से ने उस युवती ने पत्रकार की सरेआम धुनाई कर दी। पुलिस तमाशबीन की तरह वीडियो बनाती रही। गुरूवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताविक यूपी और उत्तराखंड के चैनल हिंदी खबर के एक रिपोर्टर की आज बीच सड़क में एक लड़की द्वारा पिटाई कर दी गयी। यह स्थानीय युवती होटल में खाना खाने गयी थी। उसको पत्रकार साहिब ने कुछ गलत बोल दिया जिसके बाद युवती का पारा सातवे आसमान में पहुँच गया।
उसने पत्रकार को सड़क पर ही मारना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस के जवान भी पहुँचे लेकीन वो भी लड़की के गुस्सा के सामने बेबस नजर आये और सिर्फ वीडियो बनाकर चलते बने !
यह भी पढ़ें– पूजा पहलवान ने जीती अन्तिम कुश्ती, हरितालिक तीज पर दगंल आयोजित
यह था घटनाक्रम
- रात को जब एक स्थानीय युवती उक्त पत्रकार के होटल में खाने के लिए पहुँची तो उसका पेमेंट को लेकर होटल में विवाद हो गय।
- इसके बाद होटल वालो ने दिनेश कुशवाहा को बुला लिया।
- तब तक युवती जा चुकी थी, दिनेश लड़की को ढूढ़ते ढूढ़ते बस स्टैंड आ पहुँचा।
- वहाँ पर उसने गलत और अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कर लड़की की इंसल्ट कर दी।
- इससे नाराज होकर युवती ने हंगामा शुरू कर दिया।
- दिनेश कुशवाहा को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
- दुकानों की कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें उठाकर पत्रकार साहिब के ऊपर पटक दी।
- युवती का गुस्सा इतने में भी शांत नही हुआ तो पत्रकार की चौपहिया गाड़ी पर भी अपनी गुस्सा दिखा दिया।
यह भी पढ़ें– औरैया: चयनित लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश
पुलिस कर रही जांच
अब पुलिस अन्य मामलों की तरह इस मामले की भी जांच कर रही है जिसमे साफ हो पायेगा कि युवती गलत है या फिर पत्रकार साहिब। अभी कुछ दिन पूर्व राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें एक युवती ने कैव चालक की सरेआम पिटाई कर दी थी।
फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes