इंदौर, (ब्यूरो)। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी सुस्ती भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल महंगा तथा सोयाबीन रिफाइंड सस्ता होकर बिका। तिलहनों में लिवाली साधारण बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1440 से 1460 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1450 से 1470 रुपये होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1295 से 1300 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन इसी स्तर पर थमा। पाम तेल 1282 से 1285 रुपये खुलकर 1280 से 1285 रुपये होकर बंद हुआ।
तिलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। सप्ताहांत सरसों ऊंची बिकी। सोयाबीन की आवके बढ़ने लगी है इससे भाव ऊपर.नीचे हुए। कपास्या खली में लिवाली रही।
दलहनों में नरमी, जानें दाल में क्या रही घटबढ़
इंदौर.24 अक्टूबर (वार्ता)स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मांग सुस्ती के साथ सप्ताहांत दलहन जिन्सों के भाव नरमी लिए रहे। इस दौरान दालों के भाव ऊपर नीचे हुए। रवाए मैदा के साथ आटा महंगा बिका।
♣ यह भी पढ़ें→ यूपी में दो लाख 35 हजार किसान बरबाद हुई फसल के मुआवजे के लिये चिन्हित
सप्ताहांत चना कांटा 5250 से 5300 रुपये खुलने के बाद सप्ताहांत 5100 से 5150 रुपये प्रति क्विंटल होकर बंद हुआ। मूंग 6900 से 7200 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 6100 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसके भाव 6900 से 7300 रुपये बोले गए। कारोबार के प्रथम दिन जो तुअर 5500 से 6900 रुपये बिकी वह शनिवार को 5500 से 6800 रुपये होकर थमी। यही स्थिति उड़द की भी रही जो 7000 से 7200 के स्तर पर खुलकर इसी स्तर पर थमी।
♣ यह भी पढ़ें→ औरैयाः रंगदारी के लिए दिनदहाड़े इंजीनियर समेत पांच का अपहरण
मसूर 7350 से 7400 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद 7300 से 7350 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। दालों में मांग सुस्ती से घटबढ़ दर्ज की गई। सप्ताहांत मसूर दालए तुअर दाल तथा उड़द मोगर सस्ती बिकी। तुअर दाल में तेजी दर्ज की गई। चावल तथा पोहा में ग्राहकी सुधार से मजबूती दर्ज की गई। चना बेसन जरूर सस्ता बिका।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/