Published by Neha Bajpai
बिजनौर, (संवादाता)। उत्तर प्रदेश में बिजनौर कोतवाली के जादोवाला इलाके में आज दोपहर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई तथा चार गंभीर रूप से घायल हो गये । जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है, राहत कार्य तेजी से जारी है।
घर में विस्फोटक सामग्री बनाई जा रही थी। पुलिस ने पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिजनौर जिले के बख्शीवाला क्षेत्र के बुखारा गांव निवासी यूसुफ ने एक मकान ले रखा है। गांव में गुरुवार को दिन में एक मकान में भयंकर विस्फोट हो गया। यहां पर अवैध तरीके से घर में पटाखा निर्माण का काम चल रहा था।
विस्फोट इतना भीषण था कि वहां पर मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जबकि पांच मजदूरों के शव मौके से मिले हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूसुफ घर में नौ लोगों से पटाखा बनवा रहा था तथा घर में बाहर से ताला लगा दिया था ।इसीबीच बारूद में आग लग गई और विस्फोट हो गया ।
यह भी पढ़ें –जल निगम अधिकारी रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार, 13 लाख नकदी बरामद