औरैया, (विकास अवस्थी)। औरैया में शनिवार को दिन दहाड़े ड्यूटी पर जा रहे एक इंजीनियर व उसके चार कर्मचारियों को असलहों के दम अगुवा कर लिया गया। पुलिस ने मामला रंगदारी वसूलने का बताया है। सभी अगवा हुए व्यक्तियों को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताविक ऑपटेक कंपनी के इंजीनियर सौरभ कुशवाहा अपने चार अन्य कर्मचारियों के साथ टीयूबी 300 गाड़ी संख्या यूपी 78 एफजे 3933 से पाता स्थिित गेल प्लांट जा रहे थे। वैसुन्धरा के पास हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और तमंचे की नोक पर उनकी गाड़ी को कब्जे में लेकर सुनसान जगह ले गये। जहां इंजीनियर के ऊपर कुछ लोगांे को लगाने व रंगदारी की डिमाण्ड रखी।
देंखें वीडियो-
♣ यह भी पढ़ें→ औरैयाः पुलिस अधीक्षक ने बिधूना में तैनात रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित
दिन दहाड़े हुए अपहरण की सूचना मिलते ही औरैया पुलिस हरकत में आ गयी और उसने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सभी अपर्ह्ताओं को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
इंजीनियर की तहरीर पर क्षेत्र के दबंग दीपू यादव अन्य के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। कप्तान ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरपतार कर जेल भेजा जायेगा।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/