नई दिल्ली, (विशेष संवादाता)। देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े कोर्टरूम के अंदर हुई फायरिंग। शुक्रवार दोपहर को जज गगन दीप की कोर्ट नंबर 207 में बदमाशों ने की घुसकर की थी फायरिंग। मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी था बदमाशों का निशाना। बदमाशों जीतेन्द्र उर्फ़ गोगी की गोली मरकर हत्या दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों को मार गिराया।
कोर्टरूम के अंदर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां अफरातफरी का माहौल फ़ैल गया। हर तरफ लोग गोलियों की आवाज़ से घबरा के कोर्ट के बहार भागने लगे। कोर्टरूम में हुई फायरिंग में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमे गैंगस्टर जीतेन्द्र उर्फ़ गोगी सहित दो हमलावर शामिल है। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने दो बदमाशों को मार गिराया। वहीँ बदमाशों की फायरिंग में में एक महिला एडवोकेट भी हुई घायल। जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। सभी बदमाश वकीलों की ड्रेस में कोर्ट में हुए थे दाखिल। मौके पर पुलिसकर्मी और बदमाशों की झड़प में 30 से 40 राउंड हुई थी फायरिंग।
♣ यह भी पढ़ें→सृजन पीठ यात्रा ने अभियान के 19वें दिन प्रेरणा कला मंच और लोक चेतना समिति के साथ साझा कार्यक्रम प्रस्तुत किये
इस मामले की जांच का जिम्मा ज्वाइंट कमिश्नर नॉर्थ को मिला है। जांच की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी जाएगी। इसके अलावा घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।