कंचौसी/औरैया, (दीपक पाण्डेय)। एक दिन पहले सूबे के कृषि राज्यमंत्री ने जिले में उर्वरक खाद के पर्याप्त भण्डारण की बात कही है लेकिन कंचौसी कस्बे के संघ पर खाद महीनों से नदारद है। साधन सहकारी समिति कंचौसी गाँव में डी.ए.पी. खाद न होने से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मौजूदा समय में किसानों को डी.ए.पी. की सख्त जरूरत है। ऐसे में समिति से खाद नदारद होने के चलते किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि समिति पर खाद न होने से समिति पर ताला लटका हुआ है। इसी का फायदा निजी दुकानदार उठा रहे हैं। निर्धारित दर से अधिक दाम पर बिक्री करने के साथ ही अतिरिक्त खाद लेने के लिए मजबूर किया जाता है। इन दिनों किसानों को सरसों, मटर व आलू, गेंहू की फसल में बुवाई के लिए डी. ए. पी. की जरूरत होती है।
♣ यह भी पढ़ें→ कंचौसी: उखड़ा प्लास्टिक सिटी मार्ग राहगीरों का चलना हुआ दूभर
किसानों की बढ़ती माँग के बीच साधन सहकारी समिति से डी. ए. पी. नदारद होने के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसान लल्ला तिवारी, रवि तिवारी, अशोक, आशीष, शिवप्रसाद यादव, रामसिंह, सुघर सिंह आदि का कहना है। कि डी. ए. पी. खाद समिति पर 1200 में मिलती है। लेकिन समिति पर खाद न होने 1350 से 1500 रुपये में खरीदने को किसान मजबूर हैं। और दुकानों पर शुद्ध खाद भी नहीं मिलती है और किसानों का मांग करते हुए कहना है अविलंब समिति पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए।
♣ यह भी पढ़ें→ करवा चौथ पर स्त्रियों ने अपने पतियों के लिए मांगी लंबी आयु
खाद न होने से किसानों को मजबूर होकर निजी दुकानदारों के यहाँ से खाद लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। इससे किसानों को जहाँ अधिक पैसा चुकाना पड़ रहा है, वहीं अतिरिक्त खाद खरीदने के लिए भी मजबूर किया जाता है। इससे किसानों को आर्थिक चपत लग रही है। इस संबंध में समिति सचिव अनोज कुमार का कहना है। कि खाद के लिए अधिकारियों से डी. ए. पी. खाद भेजने के लिए कहा गया है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/