मुंबई, (मनोरंजन डेस्क)। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डिब्बुक’ का टीजर रिलीज हो गया है। प्राइम वीडियो ने हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘डिब्बुक-द कर्स इज रियल’ का एक रोमांचक टीजर रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और निकिता दत्ता नजर आएंगी।
♣ यह भी पढ़ें→‘ओह माय गॉड 2’ फिर से भगवान राम की भूमिका में दिखेंगे अरुण गोविल
फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस फिल्म के साथ इमरान हाशमी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है। यह फिल्म 29 अक्टूबर, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
जय के द्वारा लिखित और निर्देशित ‘डिब्बुक’ वर्ष 2017 में प्रदर्शित मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म एज्रा का आधिकारिक रीमेक है। (एजेंसी)
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/