औरैया, (मुख्यालय संवाददाता)। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार, शोषण व अपनी मांगों को लेकर जनपद के विद्युत संविदा कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाल कर विभाग व सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
औरैया जनपद में जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में उप्र. संविदा/निविदा कर्मचारी संघ ने शुक्रवार शाम 7 बजे असेनी पावर हाउस में कैंडल मार्च निकाला। विद्युत संविदा कर्मियों ने सरकार व विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।
यह भी देखें- Lucknow शक्ति भवन पर कैंडल मार्च निकाल कर विद्युत संविदा कर्मियों ने जताया आक्रोश
प्रदर्शन के दौरान संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहां कि यदि सरकार ने ठेका मजदूरों की मांगे नहीं मानी तो 15 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश से सभी बिजली ठेका मजदूर शक्ति भवन का घेराव करेंगे एवं अनिश्चितकालीन धरना देंगे। आज का यह कैंडल मार्च औरैया जनपद के अलावा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में निकाला जा रहा है।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ कैंडल मार्च निकाल कर विद्युत संविदा कर्मियों ने जताया आक्रोश
औरैया जनपद के दिबियापुर में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री उदय राठौर, मीडिया प्रभारी हेम कुमार, उप जिला महामंत्री विवेक कुमार, संयुक्त मंत्री नरेंद्र प्रताप,राजीव कुमार, संजय कुमार, आदर्श कुमार, दिलीप, सत्येंद्र, विशम्भर, रितेश शुक्ला, बकरीद अली, , खुन्नी, शिवकुमार, औसान सिंह, देवनारायण, राम कुमार, राजेश कुमार, वीरेश कुमार समेत अनेक संविदा कर्मी मौजूद रहे।