लखनऊ, (एस.वी. सिंह उजागर )। उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के सदस्य डॉ. विजय विक्रम सिंह (Dr. Vijay Vikram Singh ) को उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद का सदस्य नामित किया गया। प्रमुख सचिव पशुपालन विभाग सुधीर गर्ग ने इस आशय का निर्देश विभाग की विभिन्न यूनिटों को प्रेषित कर उक्त के संदर्भ में जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि भारतीय पशु चिकित्सा अधिनियम-1964 की धारा-32(1)(ई) के अंतर्गत के अनुसार उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद में संघ का 01 सदस्य नामित किया जाता है। इस परिप्रेक्ष्य में डॉ. संतोष मलिक ने कोटवाधाम बाराबंकी के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विजय विक्रम सिंह (Dr. Vijay Vikram Singh ) के नाम का प्रस्ताव भेजा था जिस पर शासन की मंजूरी की मोहर लग चुकी है।
बता दें की उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद राज्य में पशु चिकित्सा के नियमन, प्रशिक्षण, झोलाछापों के विरुद्ध कार्यवाही और पशु चिकित्सकों के पंजीकरण का कार्य करती है।
♣ यह भी पढ़ें→ यूपी का पशुपालन विभाग शीघ्र शुरू करेगा मोबाइल वेटनरी यूनिट सेवा
डॉ. विजय विक्रम सिंह (Dr. Vijay Vikram Singh ) के उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद का सदस्य नामित होने पर संघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, उपाध्यक्ष डा. आशीष सिंह, महामंत्री डॉ. संजीव सिंह, डॉ विपिन तोमर व डॉ. सुबोध पंवार समेत अनेक लोगों ने बधाई दी। संघ के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने उम्मीद व्यक्त किया है कि डॉ विजय विक्रम के वृहद चिकित्सकीय अनुभवों का लाभ प्रदेश के पशुचिकित्सकों को मिलेगा।