लखनऊ, (ब्यूरो रिपोर्ट)। सीएम योगी द्वारा प्रियंका गांधी के बहाने देश भर की महिलाओं व स्वच्छकार समाज को लक्ष्य कर की गयी जातिवादी टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश भर की बाल्मीकि बस्तियों व उनके मंदिरों में झाड़ू लगाकर पूजा अर्चना की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने एक टीवी चौनल के कॉन्क्लेव में प्रियंका गांधी वाड्रा पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके निशाने पर देश भर में साफ सफाई का काम करने वाले बाल्मीकि समाज के दलित व घरों में सफाई कर गृहस्थी चलाने वाली महिलाएं थी।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड….पढ़ें, योगेन्द्र सिंह की खास रिपोर्ट
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की संकुचित व जातिवाद से ग्रसित टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेसियों ने आज समूचे प्रदेश की बाल्मीकि व दलित बस्तियों व बाल्मीकि मंदिरों में साफ-सफाई कर पूजा अर्चना कर सत्याग्रह किया।
♠ यह भी पढ़ें ⇒ शहीद किसानों की निकलेगी अस्थि कलश यात्रा, दशहरा में पीम मोदी का पुतला दहन का ऐलान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि काशी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वाराणसी कैंट स्थित महिर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा व पार्क की साफ-सफाई पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के साथ मिलकर की। वहीं दलित स्वच्छकार समाज के मनोज को सम्मानित किया।