दिबियापुर, जिला संवाददाता। औद्योगिक नगर दिबियापुर के पीतांबरा गेस्ट हाउस में ‘शिक्षक दिवस’ की अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 40 शिक्षकों को सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को ‘शील्ड’ व ‘शॉल’ उढ़ाकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों को ‘प्रमाण पत्र’ भी दिया गया।
बीएसए चंदना राम ने इकबाल की एक चार लाइन की कविता भी सुनाई। ’सुंदर सुर सजाने को आज बनाता हूं नौसिखिया परिंदे को ताज बनाता हूं चुपचाप सुनता हूं शिकायतें सबकी तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूं’। श्रीमती चंदना ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को अच्छे संस्कारों के लिए प्रेरित करने की सीख दी।
उन्होने कहा कि ‘टीचर बनना एक सौभाग्य की बात है टीचर को बच्चे भगवान का दर्जा देते हैं। तक टीचर बच्चे को किसी भी तरह से मोड़ सकता है बच्चे एक कच्चे घड़े के समान होते हैं।’ इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शिक्षक को आगे बढ़कर समाज के उत्थान के लिए प्रेरित किया और शिक्षकों की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें- स्व. कल्याण सिंह ने नकल अध्यादेश लाकर शिक्षा में सुधार की नींव रखी: कृषि मंत्री
शिक्षक सम्मान पाने वाले में प्रमुख रूप से सहार ब्लॉक से निशा शुक्ला, मंजू पाल, हेमलता, पूनम पोरवाल, नीरजा दुब,े किरण मिश्रा, शबनम बेगम, मीणा सेंगर, अजय तिवारी तथा राधा यादव आदि शिक्षक शामिल हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगा सिंह राजपूत प्राचार्य डाइट अजीतमल से थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सभी को प्रणाम किया और आगे बढ़ने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें- फॉलो ऑन ट्विटर –https://twitter.com/RatnaTimes