नयी दिल्ली, (एजेंसी)। केन्द्र सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में अभी भी कोरोना टीके के 2.60 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.60 करोड़ से अधिक (2,60,12,352) डोज बाकी है और जिनका इस्तेमाल नहीं किया गया है।”
मंत्रालय ने कहा कि देश में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अभी तक 42.15 करोड़ से अधिक यानी 452,15,43,730 डोज उपलब्ध करायी जा चुकी है। इसके साथ ही टीकों की बर्बादी सहित कुल 39,55,31,378 डोज की आज सुबह आठ बजे तक खपत हो चुकी है। अब तक 40,64,81,493 लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 13,63,123 लोगों को टीके लगाए गए।
देश में पात्र आबादी को कोरोना टीकाकरण के दायरे में लाने का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है और टीकों की अधिक उपलब्धता के साथ इस अभियान को तेज किया गया है।