औरैया, (रिपोर्ट- विकास अवस्थी )। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक सरकारी कर्मचारी पर भ्रस्टाचार और घूसखोरी करने का मामला सामने आया है। सात साल से बीएसए कार्यालय चक्कर लगा रहे मृतक आश्रितों से मृतक शिक्षिका के चिकित्सीय अवकाश भुगतान के एवज में बीएसए दफ्तर में तैनात एक बाबू पर पैसे माँगने का आरोप लगा है। मृतक आश्रित की शिकायत मिलने पर शिक्षक संगठन यूटा ने तमाम शिक्षकों के साथ बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आरोपी बाबू के खिलाफ बीएसए को ज्ञापन देकर उसे पटल से हटाने व कड़ी कार्यवाही की माँग की। वहीँ यूटा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी बाबू पर कार्यवाही नहीं हुई तो बेसिक शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री तक संगठन स्वयं जाकर शिकायत करेगा।
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सैलानियों के तरह घूमने आ जाते है ऋषिकेश: खरोला
यूटा के मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत व महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता के साथ तमाम पदाधिकारियों ने बीएसए चंदना राम इकबाल यादव को शिकायत करता आश्रिता का शिकायती पत्र संलग्न ज्ञापन देकर बताया कि सहार ब्लाक के जूनियर स्कूल वलिदादपुर में तैनात शिक्षिका शकुंतला की मृत्यु के सात साल बाद भी उनके आश्रित मृतका के चिकित्सीय अवकाश भुगतान हेतु बीएसए कार्यालय में चक्कर काट रहे हैं।
सात साल से मृतक शिक्षिका का नहीं स्वीकृत हो पाया चिकित्सीय अवकाश
उन्होंने बीएसए को बताया कि मृतका की बहु अर्चना देवी ने संगठन को शिकायती पत्र देकर बीएसए दफ्तर में सम्बद्ध कनिष्ठ लिपिक अनिल पाल का भृष्ट चरित्र उजागर किया है।एक शिक्षिका की मृत्यु के बाद उसके आश्रितों का सात साल से भटकना इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है।पिछले तीन साल से आरोपी भ्रष्ट बाबू द्वारा मृतक आश्रित पीड़िता का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है और अवशेष चिकित्सीय अवकाश के भुगतान के लिए आपके नाम से पाँच हजार रुपया प्रति महीना माँगा जा रहा है।भृष्ट बाबू के इस कारनामे से मृतक शिक्षिका का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण शिक्षक समाज का अपमान हुआ है और शिक्षक समाज आहत है।
यह भी पढ़ें-नगर में आवारा पशुओं से यातायात प्रभावित
यूटा पदाधिकारियों ने बीएसए से आरोपी बाबू के खिलाफ जाँच कराने व कार्यवाही की माँग की है।बीएसए ने कहा कि महिला की शिकायत की जाँच की जाएगी।इस मौके पर नीरज राजपूत, आलोक बाबू गुप्ता, विशाल पोरवाल, विपुल चौहान, रोहित उपाध्याय, विनय वर्मा, मनोज राठौर, धर्मेंद्र अम्बेडकर, आशीष त्रिपाठी, कुलदीप पोरवाल, दीपक गुप्ता, प्रिंस पोरवाल, नेत्रपाल सेंगर, शशिकांत गौतम, प्रवीण त्रिपाठी, प्रशांत चौबे, विजय वर्मा, ओमकार गौतम, रामानन्द गौतम व अरविंद सविता मौजूद रहे।