औरैया/सहार,(रिपोर्ट- अजीत सिंह )। उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर में मीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान विद्यालय की सभी बालिकाओं एव बालकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये बच्चों द्वारा उत्साह भरे माहौल में पॉवर एंजल रिचा द्वारा केक काटकर मीना का जन्मदिन मनाया गया।
मीना मंच कक्ष को पूरा सजाया गया इस अवसर पर मंच सुगमकर्ता स.अ.दीक्षा सिंह ने बताया मीना यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित एक काल्पनिक चरित्र है। 24 सितम्बर को मीना चरित्र को कहानी का रूप दिया गया है।प्राथमिक स्तर सुगम कर्ता शिक्षा मित्र नीलम देवी ने बताया कि पहली बार 24सितंबर 2004 से काल्पनिक मीना का जन्म हुआ। 2014 से इस नाम से दुनिया के विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे है।
यह भी पढ़ें – सुरक्षित फल, सब्जी और खाद्यान्न के लिए फसलों पर जैविक कीटनाशकों के प्रयोग पर जोर
इस बार मीना का 17 वां जन्म दिन मनाया जा रहा है। एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने बताया कि मीना एक छोटी सी बालिका है जो लिंग भेद, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा,बाल श्रम, स्वास्थ एवं सफाई ,अन्य प्रमुख समाजिक बुराइयों से लड़ती है।
यह भी पढ़ें – केंद्र का जातिगत जनगणना से साफ़ इंकार, विभिन्न राजनीतिक दलों को सियासी झटका
सहायक अध्यापक अवनीश कुमार ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन कहा कि सफलता एक सुंदर पुष्प है तो विनम्रता उसकी सुगंध है । बच्चो को इसे अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। देवांशू ने बताया सकारात्मक सोच,विचार एवम भावना मन को हल्का रखती है।
प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राजपूत ने बच्चों को केक एवं मिष्ठान वितरण करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सहायक अध्यापक धर्मेश कुमार संखवार अवनीश कुमार शैलेंद्र कुमार देवांशु श्रीवास्तव प्रशिक्षु शिवम बाथम आदि उपस्थित रहे।