इटावा, (आरटी न्यूज़)। घटना उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की है। जहां चंबल के बीहड़ो में स्थापित महाभारत कालीन ऐतिहासिक भारेश्वर मंदिर को बिजली गिरने से नुकसान हुआ है। मंदिर के पुजारी चंबल गिरी ने बताया कि शनिवार रात दो बजे के आसपास तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे मंदिर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं निचले हिस्से में भी बिजली के बोर्ड आदि में काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही बिजली गिरने से मंदिर का बुर्ज कई जगह से ना केवल जल गया बल्कि पत्थर के टुकड़े भी टूट टूट कर के जमीन पर आ गिरे।
यह भी पढ़ें–लायंस क्लब आस्था ने स्कूली बच्चों को कोविड के प्रति किया जागरूक
भरेह गांव के प्रधान राधवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर को हुये नुकसान का आंकलन करने के लिए राजस्व विभाग के अफसरो से सर्वे कराने का अनुरोध किया गया है । उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि मंदिर में जो भी नुकसान हुआ है उसको बहुत ही जल्द दुरूस्त कराया जायेगा ।
गौरतलब है कि भरेह गांव में चम्बल ओर यमुना नदी के संगम स्थल पर महाभारत कालीन ऐतिहासिक भारेश्वर मंदिर हजारों साल पुराना है। किवदंतियों के अनुसार यह मंदिर महाभारत के मुख्य पात्र पांडवों की आस्था का केंद्र रहा है। 444 फीट ऊंचाई पर बने इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 108 सीढियां है। सीढियों की बनावट व मंदिर का शिखर यह बताता है कि यह द्वापर युगीन है।
फॉलो ऑन ट्विटर – https://twitter.com/RatnaTimes