औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि )। जनपद में तैनात विद्युत संविदा कर्मियों ने फफूंद रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में बैठक कर उच्चअधिकारियों द्वारा किये जा रहे शोषण के विरुद्ध आगे की रणनीति तय की तथा जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के प्रति मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर भड़ास निकाली।
फफूंद रोड के सेगनपुट्ठा स्थित एक गेस्ट हाउस में विद्युत संविदा कर्मियों ने आयोजित बैठक के दौरान बताया कि विभाग द्वारा तय 8 घण्टे की जगह उनसे 16 से 18 घण्टे काम लिया जा रहा है। इसके बाबजूद वेतनमान समय पर नही दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें– पशुचिकित्सा संघ ने किया धरने का ऐलान, निदेशक ने कहा होगी कार्यवाही
उन्होने कहा, कार्य करने के लिए विभाग द्वारा सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नही कराए जाते जिसका खामियाजा कर्मियों को भुगतना पड़ता है। बैठक में प्रवीण कुमार शर्मा, यतेंद्र कुमार उर्फ उदय राठौर, भूपेंद्र राठौर, कुलदीप, विवेक, हेमकुमार व अजय समेत करीब आधा सैंकड़ा विद्युत कर्मी उपस्थित रहे। सभी कर्मियों न लड़ाई को आगे जारी रखने का ऐलान किया।