औरैया, (रिपोर्ट- विकास अवस्थी)। जनपद औरैया में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर, औरैया सुरेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा जनपद में चैन स्नेचिंग की घटना को अन्जाम देने करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सराहनीय सफलता प्राप्त की ।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: 71वां संविधान दिवस पर एडीएम औरैया ने कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ
विगत कुछ दिनो से जनपद में चैन स्नैचिंग गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी। जिनके द्वारा जिनके द्वारा जनपद में कई घटनाओं को पूर्व में अन्जाम दिया जा चुका था। मीना तिवारी पत्नी प्रदीप तिवारी निवासी तिलक नगर कोतवाली औरैया द्वारा अपने रिश्तेदार के घर जाते समय बिहारी हास्पिटल औरैया के पास मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात गव बदमाशों द्वारा उनका मंगलसूत्र व चैन छीन ली गई थी जिस पर कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 501/21 धारा 356 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। वहीँ अंकिता पाण्डेय पत्नी पंकज पाण्डेय निवासी गोविन्द नगर औरैया नरायनपुर चुंगी के पास सब्जी लेते समय मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी चैन छीन ली गई थी जिस पर कोतवाली औरैया पर मु0अ0सं0 870/21 धारा 356 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: शत प्रतिशत ब्याज पर छूट के लिए अवर अभियंता ने ककोर में लगाया कैंप
उक्त घटनाओं के शीघ्र अनावरण व बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया के नेतृत्व में टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में उ0नि0 राम प्रकाश चौकी प्रभारी ब्रह्मनगर व उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी नारायणपुर मय हमराही द्वारा गस्त चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चैन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में मोटर साइकिल से खानपुर चौराहा से जमालशाह होते हुए संजय गेट की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा संजय गेट-खानपुर रोड पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये संदिग्धों को रोका गया तो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आवश्यक घेराबन्दी कर पुलिस हिरासत में लिया गया। जिनकी जामा तलाशी में दोनो से कुल रु0 6810 बरामद हुए।
♣ यह भी पढ़ें→औरैया: परवारी जन की लापरवाही मासूम बच्चे की जान पर पड़ी भारी
पूंछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूंछताछ में अपना नाम बन्टी उर्फ शनि निवासी निवासी कंजड़ बस्ती थाना मंगलपुर कानपुर देहात तथा दूसरे ने अक्षय निवासी सिकन्दरा कानपुर देहात बताया। बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने अपनी मोटर साइकिल से बिहारी जी हास्पिटल के पास व नरायनपुर चुंगी के पास से महिलाओं से छिनैती की घटनाओं को अंजाम दिया था हमे पैसे की जरुरत थी जिसके चलते अंजान व्यक्ति को लूट के माल को औने पौने दामो में बेंच दिया था। अभियुक्तों के इस आपराधिक कार्यों के सम्बन्ध में कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 870/21, 501/2021 धारा 392/411 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण
- बन्टी उर्फ शनि पुत्र लज्जाराम गिहार निवासी निवासी कंजड़ बस्ती थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात ।
- अक्षय पुत्र विनोद कुमार गिहार निवासी आजाद नगर थाना सिकन्दरा कानपुर देहात
बरामदगी
- जामा तलाशी कुल रु0 6810
- एक मोटर साइकिल
- गिरफ्तारी करने वाली टीम- कोतवाली औरैया
1. उ0नि0 प्रवीण यादव
2. उ0नि0 रामप्रकाश यादव
3. कां0 सद्धार्थ शुक्ला
4. कां0 प्रवीन
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/