औरैया, (जिला संवाददाता)। कोरोना संक्रमण के चलते ज्वर तथा क्षय रोग से पीड़ित व्यक्तियों की सूची बनाने के लिए जिलाधिकारी औरैया ने जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक को संबोधित किया। उन्होने अभी तक कोविड की पहली खुराक न लेने वालों 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के चिन्हीकरण का कार्य सीघ्र पूरा करने को कहा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड-19 संवेदीकरण ज्वर पीड़ित व्यक्ति, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक ना प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हीकरण तथा सूचीबद्ध किए जाने हेतु कोविड विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक जिला मुख्यालय सभागार में संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेशः न्यायालय के आदेश पर दो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
जिलाधिकारी ने कहा, नगर पालिका व नगर पंचायतों के द्वारा साफ-सफाई लार्वी साइडल स्प्रे एवं फागिंग कराई जाए। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई कराई जाए तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर छात्रों के साथ परिचर्चा की जाए तथा बीमार छात्रों को निकट स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार हेतु संदर्भित किया जाए।
सीएमओ ने समझाया रूट प्लान
बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शिशिर पुरी ने बताया कि जनपद में 7 सितंबर से 16 सितंबर तक कोविड विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें 2 सदस्य टीमों के द्वारा कोविड तथा क्षय रोग के विषय में संवेदीकरण के साथ साथ ज्वर पीड़ित व्यक्ति, कोविड के लक्षण युक्त व्यक्ति, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्ति, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड की पहली खुराक ना प्राप्त करने वाले व्यक्ति को चिन्हीकरण व सूचीबद्ध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- औरैयाः 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई
अभियान की कार्य योजना को लेकर टीमों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 2 सदस्य टीम द्वारा प्रातः 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक भ्रमण कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि डब्ल्यूएचओ के सहयोग से कार्य योजना बनाते हुए उक्त अभियान को सफल बनाया जाए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ब्लॉक पर एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए जो समस्त रिपोर्टिंग हेतु उत्तरदाई होंगे।