औरैया, ( विकास अवस्थी)। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री अभियान के तहत चयनित लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 16 सितंबर से आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान चलाया जाएगा।अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स को निर्देश दिए कि वे सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाएं जिला अधिकारी ने बताया कि अब सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आपके द्वार आयुष्मान 2.0 अभियान चलाया जाएगा
यह भी पढ़ें– गौशालाओं के प्रबन्धकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा उ.प्र.गौसेवा आयोग
कार्ड बनवाने के लिए लोगों प्रेरित करेगी टास्क टीम
इस अभियान के तहत जनपद स्तर पर सीडीओ की अध्यक्षता में एम ब्लॉक स्तर पर सीएमएस की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है। यह टीम ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी और राशन डीलरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी इसी टीम पर होगी।
कोई लाभार्थी कार्ड से वंचित न रहे
जिलाधिकारी द्वारा जिन लाभार्थियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनकी सूची ग्राम सभा व नगर निकाय बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से करने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कैंप लगाने से पहले कैंप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे कि कोई भी लाभार्थी कार्ड पाने से वंचित ना रहे।