मुंबई, (मनोरंजन डेस्क)। 80 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले प्रसिद्ध रामानंद सागर के टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल एक बार फिर से भगवान श्रीराम के रोल में नजर आने वाले हैं। अरुण गोविल 2012 में अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘ओह माई गॉड’ के सीक्वल में भगवान राम का किरदार निभायेंगे। ‘ओह माय गॉड 2’ का निर्माण अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं।
♣ यह भी पढ़ें→वाराणसी कमिश्नरेट बना पुलिस बैडमिंटन चौंपियनशिप का विजेता
फ़िल्मी सूत्रों अनुसार अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म में अरुण गोविल को भगवान राम बनाने के लिए काफी उत्सुक थे। वहीँ इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की भी अहम भूमिका होगी। ‘ओह माय गॉड’ जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर आधारित थी, वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगी। (एजेंसी)
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/