लखनऊ, (एस.वी.सिंह उजागर)। महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से एक अनूठी योजना शुरू की गयी है, जिसमें महिलाओं को मुफ्त 5 बकरी, व 1 नर बकरा समेत 45 हजार का समान दिया जा रहा है।
उपनिदेशक लघु पशु डॉ. अनिल दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुदानित यह योजना ग्रामीण व महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया जाने वाला महत्पूर्ण कदम है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थित के साथ-साथ उनकी सामाजिक दशा में भी सुधार होगा।
डॉ. अनिल दीक्षित के अनुसार इसके पहले चरण में प्रदेश के सभी जनपदों से पांच-पांच महिला बकरी पालकों का चयन किया जायेगा। यदि इस योजना के अच्छे परिणाम आते हैं तो इसे बढ़ाकर प्रति जनपद 50-50 महिला बकरी पालक तैयार किये जायेंगे। डॉ. दीक्षित के अनुसार यह योजना शुद्ध रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार द्वारा बढ़ाया जा रहा कदम है। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि का समान पूरी तरह से मुफ्त होगा। न तो इसे चुकाना पड़ेगा और न ही इसकी कोई इंस्टालमेंट आयेगी
♣ यह भी पढ़ें→ यूपी में दो लाख 35 हजार किसान बरबाद हुई फसल के मुआवजे के लिये चिन्हित
यह है प्रोजेक्ट
- नर बकरा कीमत 01 – 9,000/-
- मादा बकरी 06 – 30,000/-
- बीमा – 3,000/-
- परिवहन व वर्तन – 1,500/-
- दवा तथा अन्य – 1500/-
♣ यह भी पढ़ें→ औरैयाः रंगदारी के लिए दिनदहाड़े इंजीनियर समेत पांच का अपहरण
पात्रता की शर्तें
प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान संख्या- 15 के तहत चलाई जा रही इस योजना के लिए चार केटेगरी में से किसी एक का होना अनिवार्य है। उपनिदेशक लघु पशु डॉ. अनिल दीक्षित के अनुसार महिला बकरी पालक के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा निर्धन, विधवा एवं विकलांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं। यह योजना सभी वर्ग की उक्त शर्त में से किसी एक के पूर्ति करने वाली महिलाओं के लिए है।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/