वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका, रूस के साथ जारी तनाव के बावजूद उसके साथ सीधे सैन्य टकराव और परमाणु युद्ध के खतरे को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। (TW: but, so and because, and)
नेड प्राइस ने अपने बयान में कहा, “हम तनाव के समय में भी सशस्त्र संघर्ष की आशंका और परमाणु युद्ध के खतरे को कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” (TW: but, so and because, and) (एजेंसियां )
यह भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने तृणमूल से भरा पर्चा