लखनऊ, (SV Singh ujagar)। उत्तर प्रदेश में एग्रीस्टैक योजना के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में स्टेयरिंग कमेटी का गठन शुक्रवार 7 जुलाई को कर दिया गया। स्टीयरिंग कमेटी को राज्यए जनपद एवं तहसील स्तर गठित किया गया। एग्रीटेक योजना के सुचार संचालन के लिए गठित राज्य स्तर की स्टेयरिंग कमेटी सभी तरह के आवश्यक प्रशासनिक एवं वित्तीय निर्णय ले सकेगी।
राज्य स्तर पर गठित कमेटी में सूबे डिजिटल क्रॉप सर्वे से संबन्धित राज्य स्तर पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कराते हुए कन्वर्सेस एवं कराये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करेगी। यह कमेटी योजना के अंतर्गत व्यय के मदों एवं प्रोत्साहन की राशि का निर्धारण करने के साथ-साथ विभिन्न वित्तीय एवं प्रशासनिक नीतिगत निर्णय लेगी।
इसे भी पढ़ें- IRC परिषद की 225वीं बैठक शुरू, जुट रहीं हस्तियां
15 सदस्यों वाली होगी इंपलीमेंट कमेटी
इंपलीमेंट कमेटी में मुख्य सचिव बतौर अध्यक्ष रखे गये हैं। जब कि कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, राजस्व, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, प्रमुख सचिव नियोजन, प्रमुख सचिव उद्यान, अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग, भारत सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि, सचिव कृषि, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, आयुक्त गन्ना विकास विभाग, निदेशक उद्यान, कृषि निदेशक तथा एसईओ एनआईसी सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
watch tish :
राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति
अपर मुख्य सचिव कृषि की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति में 13 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिसमें अपर मुख्य सचिव उद्यान अथवा उनके द्वारा नामित, अपर मुख्य सचिव नियोजन अथवा उनके द्वारा नामित, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, अपर आयुक्त राजस्व परिषद, आयुक्त गन्ना विकास विभाग, निदेशक उद्यान, कृषि निदेशक, निदेशक कृषि सांख्यकी एवं फसल बीमा, एसआईओ एनआइसी, एसएनओ डिजिटल एग्रीकल्चर कृषि/राजस्व, कृषि निदेशक द्वारा नामित 2 कृषक सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
watch this :
जिला स्तरीय समिति
जिलाधिकारी की अध्यक्षता गठित जिला स्तर पर गठित कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी-उपाध्यक्ष/प्रोजेक्ट ऑफिसर वहीं अपर जिलाधिकारी राजस्व, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, डीआईओ एनआईसी, तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित दो कृषक सदस्य होंगे।
Read this : IRC परिषद की 225वीं बैठक शुरू, जुट रहीं हस्तियां
तहसील स्तर क्रियान्वयन समिति
तहसील स्तर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी में 5 अन्य सदस्य होंगे। जिसमें उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग के क्राप सर्वे क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक के अलावा जिलाधिकारी द्वारा नामित एक कृषक का नाम शामिल रहेगा।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/
Subscribe Our YouTybe Channel : https://www.youtube.com/@RatnashikhaTimesएग्रीस्टैक योजना