औरैया, (विकास अवस्थी)। प्रदेश के कृषि राजयमंत्री (Agriculture Minister) लाखन सिंह राजपूत (Lakhan Singh Rajput) जनपद के 100 सैया जिला चिकित्सालय में 14 राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री (Agriculture Minister) श्री राजपूत ने बताया कि अंत्योदय राशन कार्ड वालों के फ्री आयुष्मान कार्ड बनाने के आदेश दिए गए हैं, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को यह लाभ मिल सके।
उन्होने कहा कि सरकार यह चाहती है कि मुफ्त में उनका इलाज भी हो सके। सरकार के द्वारा जिले मे तीन ऑक्सीजन प्लांट भी चालू हो गए हैं। आने वाली समस्याओं से जिले को निजात मिल सके इसके लिए और तेजी से सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
♣ यह भी पढ़ें→ मुख्यमंत्री जी जांच करा लीजिए, पशुपालन विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग में हुआ है खेल !
कृषि राज्यमंत्री (Agriculture Minister) ने कहा कि मेडिकल कालेज का निर्माण प्रारंभ हो चुका है आने वाले दिनों में जिला औरैया को चिकित्सा के क्षेत्र में जनता को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, इसके लिए हम और हमारी सरकार जनता के बीच जाकर लगातार कोशिश कर रहे हैं।
श्री राजपूत ने कहा कि सरकार जनता के बीच हर कसौटी पर खरी उतरी है, इसलिए भाजपा की लोकप्रिय सरकार को जनता वापस लाने का मन बना चुकी है। विपक्ष बेकार का परेशान है, भाजपा की सरकार में या तो गुंडे मारे गए हैं या गुंडे यूपी छोड़ कर चले गए हैं। शांति का माहौल और लोग सुख में जीवन में जी रहे हैं।