मेरठ, (एजुकेशन डेस्क )। उत्तर प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCATET-2021) में पीलीभीत के मुनीर ने बाजी मारी है। मेरठ कृषि विश्वविद्यालय ने इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया था।
कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कृषि स्नातक तथा अन्य कक्षाओं की 2759 सीट पर प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा में स्नातक पीसीबी वर्ग में पीलीभीत के मुनीर अनवर टापर बने हैं। पीसीएल में कानपुर के अर्पित चतुर्वेदी तथा तथा पीएजी में सुल्तानपुर के स्वपनिल वर्मा ने बाजी मारी है।
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मेरठ की ओर से यह परीक्षा 12-13 अगस्त को कराई गई थी। प्रदेश के 45 केंद्रों पर यह परीक्षा हुई थी। प्रदेश के कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि यूनिवॢसटी मेरठ में मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया।
यह भी पढें – UP Board: लखनऊ में चमकीं बेटियां, प्रियांशी 12वीं तो आयुषी 10वीं में टॉपर
यूजी-पीसीबी के टॉपर
- मुनीर अनवर, पीलीभीत
- अनुराग श्रीवास्तव, बस्ती
- दीप्ति शर्मा, मुफ्फरनगर
यूजी- पीसीएम के टॉपर
- अॢपत चतुर्वेदी कानपुर
- विवेक यादव, फैजाबाद
- साक्षी सिंह, चंदौली
यूजी-पीएजी के टॉपर
- स्वप्निल वर्मा सुल्तानपुर
- रजनीकांत कन्नौज
- असित कुमार, इटावा
यूजी-पीएचएस के टॉपर
- सुरभि सिंह हरदोई
- अंजली हापुड़
- लुबना मवाना मेरठ
यह भी पढें- फूलगोभी की अगेती फसल उगाकर करें भरपूर कमाई, जाने कितना होगा मुनाफा
इन चार कृषि विवि में दाखिले के लिए आयोजित हुयी थी परीक्षा
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ, कृषि विवि कानपुर, कृषि विवि फैजाबाद, कृषि विवि बांदा।