औरैया, (Vikas Awsthi)। मंगलवार को चिचौली के पास एक और चोरी की बुलेरो की बरामदगी ने एक दो दिन पूर्व रत्नशिखा टाइम्स की खबर पर मोहर लगा दी है। जिसमें इस बात की पूरी संभावना जतायी गयी थी कि जिले में कई चोरी के वाहन चल रहे हैं।
Ratnashikha Times में ‘बूढ़ा दाना में बरामद आजमगढ़ से चोरी हुई स्कॉर्पियो ‘ नामक शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें जिले में दर्जनों चोरी के वाहन चलने की संभावना जतायी गयी थी। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने चिचौली के पास एक बिना नम्बर की बुलेरो गाड़ी बरामद की है।
यह भी पढ़ें- औैरैयाः बूढ़ादाना में बरामद हुई आजमगढ़ से चोरी हुई Scorpio, चोर अभी भी गिरफ्त से बाहर
हलांकि इस संबन्ध में पुलिस ने अभी कोई अधिकृत बयान जारी नही किया है। सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार उक्त बरामद बुलेरो उतरौला आजमगढ़ निवासी घनश्याम पुत्र मोहित केवट के नाम से रजिस्टर्ड बतायी जा रही है। घटना के दौरान बुलेरो सवार मयचालक के वाहन सड़क पर छोड़ कर ही भाग गये थे। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल सुरू कर दी है।
कन्ट्रेक्ट वाहन सप्लायरों के रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
सूत्रों की माने तो एनटीपीसी और गैल में कांट्रेक्ट पर लगी गाड़ियां पुलिस के शक की जद में हैं। पुलिस इनके ठेकेदारों के रिकार्ड खंगाल रही है। चर्चा यह भी है कि बाहर से लाईं गयी गाड़िया विभागों में फर्जी दस्तावेज बनवाकर लगवाईं जा रहीं हैं। पुलिस सभी एंगिल पर बारीकी से जांच कर रही है। जल्द ही बड़े खुलासे की संभावना है।
आरटीओ कर्मचारियों के मिलीभगत की है संभावना
बाहर से चोरी करके लाये गये वाहनों को जनपद में बेचने में आरटी कर्मचारियों के संलिप्तता की संभावना बनने लगी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि बिना आरटीओ कर्मचारियों की मिली भगत से इतनी बड़ी तादात में वाहनों के नकली कागज कैसे बन जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- औरैया: फफूंद स्टेशन के प्लेटफार्म पर चढ़ने से पहले 10 रूपये ढीले करने होंगे
कुछ कहने से बच रही है पुलिस
वाहन चोरी गैंग के संबन्ध में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। औरैया पुलिस वाहन चोरों की जड़ तक पहुंचने के लिए पूरी एेंड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है। मंगलवार को उसने इस केस से संबन्धित कई जगह छापेमारी की लेकिन अभी कोई सफलता नही मिली। गौर तलब है कि पुलिस ने दो दिन पूर्व इसी केस के सिलसिले में बूढ़ादाना से संजय राजपूत को गिरफ्तार किया था। संजय के घर से चोरी की स्कॉर्पियो बरामद हुई थी।