औरैया, (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)। उत्तर प्रदेश औरैया अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने रविवार को भाग्यनगर और सहार ब्लॉक के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं व युवतियों के नाम हर हाल में मतदाता सूची में जोड़ा जाय। इसके अलावा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम सूची से परीक्षण के पद विलोपित भी किये जांय।
♣ यह भी पढ़ें→प्रदूषण के कारण हरियाणा के चार जिलों में स्कूल तीन दिन तक बंद
अपर जिलाधिकारी चौहान ने कहा कि विशेष अभियान में अब कुल 9 दिन शेष हैं। इन 9 दिनों में बीएलओ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करके भारत निर्वाचन आयोग के इस अभियान को सफल बनायें।
Patrakar Satta पर ताजा अपडेट के लिए क्लिक करें– https://patrakarsatta.com/