भोपाल. (रीता तिवारी)। सभी को पता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी महिलाओं को अपनी बहन कहते हैं। इस लिए लिए लोग उन्हे प्यार से मामा कहते हैं। शनिवार और रविवार को उन्होने दो ऐसे काम किए जिससे उनके चाहने वाले कह रहे हैं आप तो विश्वभर में छा गये हो मामू।
देखें रिलेटिड वीडियो-
बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त भेजे जाने की खुशखबरी दी और आज किडनी ट्रांसप्लांटेशन के बाद स्वस्थ्य हुई महिला बबिता से स्वयं ही मुलाकात कर उन्हे सफल किडनी प्रत्यारोपड़ की बधाई दी। उन्होने बबिता और उसकी सास के साथ मिलकर एक पौधा रोपा।
इसे भी पढ़ें- एग्रीटेक योजना इंपलीमेंट कमेटी गठित, मुख्य सचिव अध्यक्ष नामित
शिवराज सिंह ने बबिता के परिजनों से भेंट का एक वीडियो ट्वििट करते हुए लिखा-
’जीवन में कई कहानियाँ आपको प्रेरणा देती हैं और आपसी प्रेम का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से बहन बबीता जी का किडनी का उपचार हुआ और उनको किडनी देने वाली उनकी सास हैं। ऐसे स्नेह और अपनत्व के पवित्र भाव से ही परिवार सुखी एवं आनंदित रहता है। बहन बबीता सदैव स्वस्थ, सुखी एवं प्रसन्नचित्त रहें और परिवार में ऐसे ही प्रेम बना रहे; यही शुभेच्छा है!’
इसे भी देखें-
उधर शिवराज के फैन इस समाचार से खाफी खुश हैं और उनके ट्वििटर हैंडल से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि आप देश ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व में छा गये मामू।