औरैया, ( एस.वी.सिंह उजागर )। जनपद के मौजा जमौली में भगवान बृह्मदेव मेला के दूसरे दिन लाखों श्रृद्धालुओं ने बाबा के दण्डवत दर्शन कर झण्डे और जवारे चढ़ाये। गुरूवार की सुबह से शुरू हुआ दर्शनों का सिलसिला दूसरे दिन भी उसी उत्साह और आस्था के साथ बना रहा।
गौरतलब है कि औरैया जनपद के जमौली मौजा में प्रत्येक वर्ष चैत्र पूर्णिमा को तीन दिवसीय बृह्मदेव का मेला लगता है। बुधवार शाम को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव ने मेले का उद्घाटन किया।
यह भी देखें-
दस दिन तक चलता है मेला
मेला प्रबंधन कमेटी के अनुसार यह मेला वैसे तो तीन दिन का है लेकिन विगत कुछ वर्षों से इसके स्वरूप में व्यापक बदलाव आया है। नवरात्रि से यहां भक्तों की भारी भीड़ जमा होने लगती है। चैत्र पूर्णिमा आते-आते यहां पर बड़ी तादात में दुकाने सज जाती हैं। मेला अवधि में यहां लाखों की तादात में श्रृद्धालु जमा हो जाते हैं।
Read this : भारत में पहली बार दर्ज की गयी बर्मी हाइब्रिड मैना की उपस्थिति
Alsow watch this :
भक्त चढ़ाते हैं झण्डा और जवारे
बाबा बृह्देव के दरबार में बड़ी तादात में भक्त झण्डा और जवारे चढ़ाते हैं। सैकड़ों कोस की दूरी से श्रृद्धालु दण्वत प्रणाम करते हुए बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। बताया जाता है कि मनोकामना लेकर भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर जाते हैं और जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है तो वह झण्डा और जवारे चढ़ाने यहां आते हैं।
Watch this :
दूर दराज से आते हैं दुकानदार
बाबा बृह्मदेव के मेले में दूर-दराज के दुकनदार दुकाने लगाते हैं। सौन्दर्य प्रसाधन, घर गृहस्ती, मनोरंजन तथा खान-पान से लेकर छोटे बड़े दर्जनों झूले लगाये जाते हैं।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/