लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा को राज्य सरकार ने नए कार्यवाहक डीजीपी पदस्थापित किया गया है। जान ले कि आरके विश्वकर्मा, जो दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे भर्ती बोर्ड के अलावा डीजी ईओडब्ल्यू के कामकाज के प्रभारी भी थे। मूल रूप से जौनपुर निवासी आरके विश्वकर्मा सपा सरकार में कानून व्यवस्था के आईजी पद का प्रभार भी संभाल रहे है।
इसे भी देखें-
कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने आईआईटी, रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और आईआईटी दिल्ली से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी की है। इन्होने 1988 में आईपीएस बनने के बाद बस्ती, फतेहगढ़, नैनीताल, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, वाराणसी और अलीगढ़ में पुलिस कप्तान बने। जबकि 1999 और 2000 के बीच, उन्होंने कोसोवो का दौरा किया और संयुक्त राष्ट्र के पीएमसी में भाग लिया।
यह भी पढ़ें-लगातार तीसरी बार तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
उसके बाद लखनऊ, मेरठ और बीएसएफ में डीआईजी सीरीज भी तैनात रहे। एडीजी बनने के बाद उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर, टेक्निकल सर्विसेज, एसआईटी, पीएसी आदि में काम किया।
इसे भी देखें-
सूत्रों के अनुसार उन्होंने देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों से फॉरेंसिक साइंस, इलेक्ट्रॉनिकाइजेशन ऑफ पुलिस रिकॉर्ड, कंप्यूटर और इंटरनेट क्राइम आदि का प्रशिक्षण भी पूरा किया। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस मेधावी सेवा पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक, बीएसएफ/सीआरपीएफ अलंकरण, डीजीपी प्लेटिनम अलंकरण और उत्कृष्ट सेवा पदक भी मिला है।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/