लखनऊ। यूपी में फिर से मंडरा रहा है कोरोना का खतरा। पिछले 8 दिन में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से 170 तक पहुंच गई है। यानी 229% तक बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ मार्च महीने में पॉजिटिव केसों की संख्या भी 268 तक पहुंच गई है। जबकि 15 मार्च तक पॉजिटिव केस की संख्या सिर्फ 71 थी।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के लिए 11 करोड़ रिलीज
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44 नए केस मिले। वहीं, यूपी के आधे से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बड़ी बात यह है कि होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इज़ाफ़ा देखा गया है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भर में 26 नए पॉजिटिव केस मिले थे।
यह भी पढ़ें-राहुल गांधी को 2 साल की सजा, मानहानि के केस में दोषी करार
शाशन की लापरवाही के चलते, संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी टेस्टिंग बढ़ाई नहीं गई है। हालांकि, सीएम योगी ने करीब एक हफ्ते पहले ही हाई लेवल बैठक में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के साथ ही जांच में तेजी के निर्देश दिए थे।
इसे भी देखें-
यूपी एनसीआर फिर बना कोरोना का एपीसेंटर
तीसरी लहर के बाद एक बार फिर से यूपी एनसीआर यानी गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर कोरोना केस के नए मामलों के एपीसेंटर बनते नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 11 और गौतमबुद्ध नगर में 9 नए केस से नजर आए हैं। अकेले इन 2 जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 71 तक पहुंच गई है।
इसे भी देखें-
6 हजार 405 सैंपल की हुई जांच
24 घंटे में कुल 35 हजार 819 सैंपल की जांच हुई हैं। जबकि प्रदेशभर के जिला अस्पतालों में 13 हजार 237 सैंपल की जांच हुई। वही मेडिकल कॉलेज में 6 हजार 405 सैंपल की जांच की गई। जबकि प्राइवेट लैब में 246 सैंपल की जांच की गई। इस दौरान वाराणसी में 2385 और अलीगढ़ में 1073 सैंपल की जांच हुई। वहीं, कानपुर नगर में 1978 सैंपल की जांच हुई।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/