लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सिविल सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। वहीं सीएम योगी ने “ई अधियाचन पोर्टल” का भी शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें-विश्व महिला दिवस : डिजिटल उपकरण और अवसर का महिलाएं उठायें लाभ
मुख्यमंत्री अभ्युदय के मेंटरशिप प्रोग्राम में 43 अभ्यर्थी अध्ययनरत
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सिविल सेवा भर्ती चल रही है। वहीं दूसरी ओर निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर हैं।
छह साल में 10 लाख 61 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है। 60 लाख से अधिक युवा उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए समर्थन प्राप्त हुआ। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश सिविल सेवा आयोग ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना के तहत ऐसे 43 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
इसे भी देखें-
आवास और शहरी सुविधाओं में दिए गए सबसे ज्यादा 78 जॉइनिंग लेटर
जिन अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया गया है, उनमें सबसे ज्यादा 78 जॉइनिंग लेटर आवास और शहरी नियोजन विभाग से संबंधित हैं। CM ने यहां सहायक सिविल अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और आवास विकास परिषद के अभियंता जैसे पदों पर सफल अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर दिया।
यह भी पढ़ें-वैज्ञानिक मनोज तिवारी बेकर पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय
इसके अलावा, 60 उम्मीदवारों को औद्योगिक विकास प्रबंधक (प्रशासनिक / सामान्य), वित्त और लेखा प्रबंधक, स्टोर क्रय सहायक के पदों के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए। वहीं, 52 से 52 आवेदकों को राजस्व एवं नियुक्ति मंत्रालय से प्रवेश पत्र प्राप्त हुए। आय की दृष्टि से नियुक्ति विभाग के नायब तहसीलदार व डिप्टी कलेक्टर को सदस्यता पत्र जारी किया गया है.
पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग में 50 पदों के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी चयनित
इसके अलावा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग में 50 पदों के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी सदस्यता पत्र जारी किए गए। लोक निर्माण मंत्रालय में, सहायक अभियंता पदों के लिए 44 उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर भी प्राप्त हुए। आवेदक अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए लोकभवन सभागार पहुंचे।
इसे भी देखें-
कई विभागों को मिलेंगे अधिकारी
अन्य की बात करें तो कारागार प्रबंधन एवं सुधार विभाग (उप वार्डन एवं अधीक्षक), मुद्रांकन एवं निबंधन विभाग (उप पंजीयक) एवं ग्रामीण विकास विभाग (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के अभ्यर्थियों को भी 31-31 पदों पर प्रवेश पत्र दिया गया।
गृह मंत्रालय में 29 पद (पुलिस एवं अग्निशमन उपाधीक्षक), नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति में 15 पद (उप सिविल/मैकेनिकल इंजीनियर), ग्रामीण कार्य मंत्रालय में 12 पद (सहायक सिविल इंजीनियर) तथा विभाग में 11 पद शहरी नियोजन मंत्रालय में ग्रामीण कार्य (सिविल सहायक अभियंता) इंजीनियर)। अभियंता/श्रेणी 1 कार्यकारी/उप नगर आयुक्त के पद के लिए सफल उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र प्राप्त हुए।
कार्यक्रम के माध्यम से कुल 13 विभागों को मिलें नए अधिकारी।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/ratnashikhatimes/