Published by Reeta Tiwari
सीकर। राजस्थान के सीकर जनपद से एक मुस्लिम आॅटोचालक के साथ जबरियां जय श्रीराम और मोदी जिन्दाबाद का नारा लगवाने का समाचार प्रकाश में आया है।
वेव पोर्टल द आर एस वायर पर प्रकाशित समाचार के अनुसार बुजुर्ग मुस्लिम ओटो चालक गफ्फार अहमद 4.00 बजे सवारियों को अपने ऑटो से छोड़ कर लौट रहे थे तभी कार सवार दो युवकों ने उन्हे रोककर जबरदस्ती जयश्रीराम और मोदी जिन्दाबाद के नारे लगवाये। गफ्फार द्वारा पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया कि, उसने वहां से भागने की भी कोशिश की लेकिन कार सवार युवकों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा गया कि उन युवको ंने गफ्फार अहमद के अलावा एक अन्य मुस्लिम के साथ भी उसी दौरान माॅवलिंचिंग की।
गफ्फार अहमद के अनुसार उन लोगों ने उसे पाकिस्तान भेज देने बात भी कही। इससे पहले भी कई लोगों के साथ मॉब लिंचिंग हो चुकी है आपको पहलू खान का नाम तो याद ही होगा पहलू खान की मौत लिंचिंग भी राजस्थान में हुई थी लेकिन उस वक्त यह मोह ब्लीचिंग गाय को लेकर हुई थी लेकिन अब यह मोह ब्लीचिंग जय श्रीराम के नारे को लेकर और मोदी जिंदाबाद के नारे को लेकर हुई है। लेकिन इन सभी मॉब लिंचिंग में एक विशेष धर्म को टारगेट किया गया है और जिससे हमारी देश की साख को लगातार नुकसान पहुंच रहा है।