सीतापुर, (रत्नशिखा टाइम्स) । जनपद में 9 अप्रैल को सम्पन्न हए विधान परिषद के स्थानी प्राधिकारी (MLC) चुनाव की मतगड़ना मंगलवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी। चाकचौबंद व्यवस्था के बीच सीतापुर जिला कलेक्ट्रेट पर मतगड़ना के काम मे लगे अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक – एक कर मतपेटियों से ब्लॉक वाइस बैलट पेपर की छटनी शुरू कर दी।
इसे भी देखें–
बता दें कि प्रदेश में 36 विधानपरिषद की सीटों के लिए चुनाव होने थे, जिसमें 9 सीटों पर पहले ही भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 9 अप्रैल को 27 सीटों के लिए मतदान हुआ था।
सीतापुर से पवन कुमार सिंह को शुरुआती बढ़त
सीतापुर विधानपरिषद सीट से भाजपा के पावन कुमार सिंह ने शुरुआती बढ़त बढ़ा ली है। बैलट बॉक्स खुलते ही पवन कुमार सिंह के समर्थकों ने विजयी मुद्रा में नारेबाजी शुरू कर दी।
Watch this video –
11 बजे से निकलेगा विजय जुलूस
विजयरथ पर सवार होकर पवन कुमार सिंह के समर्थक भाजपा कार्यालय से अपरान्ह 11 बजे से जुलूस निकलेंगे।
प्राप्त सूचना के अनुसार यह जुलूस उनके भाजपा कार्यालय से स्टार्ट होकर चुनाव कार्यालय खैराबाद पहुँचेगा। वहां से सिधौली होते हुए एस आर कालेज बीकेटी पर खत्म होगा।
इसे भी पढ़ें- यूपी में प्राइवेट स्कूलों की बढ़ेगी फीस, योगी सरकार ने दी अनुमति
जगह जगह स्वागत की व्यवस्था
सीतापुर से लखनऊ के बीच पवन कुमार सिंह के विजय जुलुस का स्वागत करने के लिए उनके समर्थकों ने बड़ी तैयारी कर रखी है। काफिले का स्वागत और जलपान के लिए जगह-जगह व्यवस्था की गई है।
watch this-https://youtu.be/xJgw-DKNhNA