रिपोर्ट-एस.वी. सिंह ‘उजागर’। क्या आपको मालूम है कि यूपी का पशुपालन विभाग किसानों को उनके पशुधन के लिए इलाज के अलावा गुणवत्ता युक्त फीडिंग के लिए हरे चारे का बीज भी उपलब्ध कराता है। विभाग द्वारा पशुपालकों को यह चारा कभी सस्ते दरों पर तो कभी किसी योजना के तहत मुफत में भी देता है।
देखें वीडियो-
सूचना/निवेदन – अपने व्यापार, संस्थान, संगठन और ब्राण्ड के प्रमोशन के लिए रत्नशिखा टाइम्स का प्लेट फार्म इस्तेमाल करें। समाचार पत्र के संरक्षण हेतु आपके सहयोग की आवश्यकता है। अभी मेल करें : ratnashikhatimes@gmail.com
हम आपको बता दें कि पशुपालन विभाग के उत्तर प्रदेश में 9 फार्म हैं जहां पशुओं के लिए चारा बीज का प्रोडक्टशन किया जाता है। इन फार्मों पर विभाग के पास संरक्षित पशुओं के चारा उगया जाता है। हम आपको बता दें कि यह कौन से 9 प्रक्षेत्र हैं जहां चारा बीज उत्पादन होता है।
पशुपालन विभाग के प्रक्षेत्र
1. कृषि प्रक्षेत्र हस्तिनापुर मेरठ
2. कृषि प्रक्षेत्र बाबूगढ़ हापुड़
3. कृषि प्रक्षेत्र भरारी झांसी
4. कृषि प्रक्षेत्र आटा जालौन
5. कृषि प्रक्षेत्र मंझरा लखीमपुर खीरी
6. कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर ललितपुर
7. कृषि प्रक्षेत्र नीलगांव सीतापुर
8. कृषि प्रक्षेत्र निबलेट बाराबंकी
9. कृषि प्रक्षेत्र आराजी लाइन वाराणसी
यह भी पढें- यूपी की मोबाइल वेटनरी यूनिट योजना सवालों के घेरें में..!
इन फार्माे पर चारे बीज की कुल खपत के बाद जो बीज बचता है उसे प्रदेश के पशुपालकों को सस्तीदरों पर बेच दिया जाता है।
पशुपालक भाई कहां से खरीदें चारा बीज
प्रदेश के पशुपाल यदि गुणवत्तायुक्त हरे चारे का बीज बोना चाहते हैं तो यह चारा उन्हे उनके नजदीकी पशुचिकित्सालय पर मिलेगा। बाजार की तुलना में इसके दाम काफी कम होते हैं और गुणवत्ता के लिहाज से यह काफी बेहतर होता है।
Also watch this :
साल में दो बार वितरित होता है चारा बीज
पशुपालन निदेशालय पर तैनात चारा विकास अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की कलेण्डर तिथि के अनुसार प्रदेश में चारा बीज रबी व खरीफ की बुआई सुरू से एक महीना पहले उपलब्ध करा दिया जाता है।
रबी की बुआई के लिए अक्टूबन-नवम्बर तथा खरीफ की बुआई के लिए अप्रैल से मई में चारा बीज सभी जनपदों के पशुचिकित्सालयों पर पहंुचा दिया जाता है।
ज्वार, लोबिया, जयी और बरसीम चारे का होता है प्रोडक्शन
चारा विकास अधिकारी अर्जुन सिंह के अनुसार पशुपालन विभाग प्रमुखता- ज्वार, लोबिया, जौ और बरसीम का चारा बीज तैयार करवाता है।
वर्ष 2021-22 में चारा वितरण का रिकार्ड
क्रॉप प्रोडक्शन वितरण
जई 11,828.00 कुंतल, 9,226.00 कुंतल
बरसीम – 31.86 कुंतल
जवार 593.00 कुंतल 378.00 कुंतल
लोबिया 49.50 कुंतल 43.50 कुंतल
अर्जुन से के अनुसार आगामी खरीफ के लिए चारा बीज का वितरण अप्रैल से मई माह के बीच हर हाल में कर दिया जायेगा।
Follow us on Twitter: https://twitter.com/RatnaTimes
see this video:
तो किसान भाई यदि आप पशुपालन विभाग द्वारा उत्पादित चारे बीज को बोना चाहते हैं तो इसे आप अपने नदजीकी पशुचिकित्सालयों से खरीद सकते हैं। अन्य कंपनियों के मूल्य की तुलना में पशुपालन विभाग का सर्टीफाई चारा काफी सस्ता होता है। इसके अंकुरण की क्षमता भी बीजप्राणीकरण बोर्ड द्वारा प्रमाणित होती है।
Like us on Facebook: https://www.facebook.com/ratnashikha.times.